09/09/09 Ke Nau Sankalp
09/09/09 के दिन 09:09 बजे लें यह नौ संकल्प:
- पर्यावरण को बचाना है, प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाना है.
- प्लास्टिक बैग की जगह JUTE या कपडे के बैग का प्रयोग करना है.
- AC व HEATER का प्रयोग कम से कम करना है.
- PERSONAL VEHICLES की जगह BUS या TRAIN का प्रयोग करना है.
- घर या OFFICE से बहार जाते समय ELECTRICITY बंद करके जाना है.
- RED LIGHT पर गाड़ी का ENGINE बंद करना है.
- PUBLIC PLACE पर गंदगी नहीं फैलानी है.
- पानी का केवल सदुपयोग करना है.
- COMPUTER पर काम करते वक्त उठकर जाने से पहले COMPUTER को बंद करके जाना है.
I think the admin of this web page is genuinely working hard in
favor of his web page, for the reason that here every data is quality
based material.
Gaon ko bachana hain
Sharon se mukti pani hain
Kam se kam sanshadhano par jeevan jina hain